यमुनानगर की शुगर मिल में घुसा बरसात का पानी, 50 करोड़ की चीनी खराब

यमुनानगर: हरियाणा में मानसून की एंट्री के साथ ही बारिश का दौर जारी है. शनिवार रात से यमुनानगर में तेज बारिश हुई. जिसके चलते जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. देर रात हुई भारी बारिश ने यमुनानगर की सरस्वती शुगर मिल में भारी नुकसान पहुंचाया. मिल के पास से गुजरने वाला नाला ओवरफ्लो हो गया, जिससे शहर का गंदा पानी गोदाम में घुस गया. गोदाम में रखी 2.5 लाख क्विंटल चीनी में से 1.25 लाख क्विंटल चीनी पानी और नमी से खराब हो गई.
नाले की गंदगी बनी मुसीबत: सरस्वती शुगर मिल के टेक्निकल हेड सत्यवीर सिंह ने बताया कि नाला अवरुद्ध होने से गंदा पानी और मलबा गोदाम में घुस गया. इससे चीनी के भंडार को भारी नुकसान पहुंचा. गोदाम में गंदा पानी घुसने से करीब 50 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका है. जेसीबी की मदद से मलबा हटाने की कोशिश जारी है, लेकिन गोदाम में जमा कई फीट पानी को निकालना चुनौती बना हुआ है.
प्रशासन के दावों पर सवाल: यमुनानगर में बारिश की इस तबाही ने प्रशासन के मानसून की तैयारियों के दावों की पोल खोल दी. अधिकारियों ने मानसून से पहले नालों की सफाई और बाढ़ रोकथाम के बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन यह घटना उनके दावों को खोखला साबित कर रही है. सवाल उठता है कि 50 करोड़ रुपये के इस भारी नुकसान की जिम्मेदारी कौन लेगा और इसकी भरपाई कैसे होगी?