पहाड़ों पर बरसात से चंडीगढ़ में दिक्कत, सुखना के फ्लड गेट खोले गए; 1163 फीट पहुंचा जलस्तर
पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश की वजह से सुखना लेक का फ्लड गेट खोल दिया गया है। वर्तमान में लेक का जल स्तर 1163 फीट पर है। वीरवार सुबह 4 बजे गेट नंबर-1 को 2 इंच खोला गया था, लेकिन जल स्तर लगातार बढ़ता गया, जिसके बाद गेट को और ऊपर उठाकर 5 इंच तक खोला गया।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
