कानपुर के पास रेल हादसा, साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस पटरी से उतरी

कानपुर के पास रेल हादसे की खबर है। जानकारी के मुताबिक साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) पटरी से उतर गई है। पनकी स्टेशन से भावपुर की ओर से जाते समय यह हादसा हुआ। यह हादसा लाइन नंबर 4 में इंटर करते समय हुआ। फिलहाल किसी तरह की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now