US दौरा बीच में छोड़ दिल्ली वापस लौटे राहुल गांधी, पहलगाम हमले पर इमरजेंसी बैठक में होंगे शामिल

पहलगाम आतंकी हमले की खबर सुनते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी अमेरिका यात्रा बीत में खत्म कर दिल्ली वापस लौट आए हैं. गुरुवार सुबह होने वाली CWC की बैठक में वह शामिल होंगे. राहुल गांधी के दिल्ली लौटने की जानकारी कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर दी.
उन्होंने लिखा , ‘लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही संपन्न कर दी है. वह गुरुवार सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में होने वाली CWC की बैठक में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे.’ बता दें कि कांग्रेस ने पहलगाम हमले को देखते हुए गुरुवार को कार्य समिति की आपात बैठक बुलाई है.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now