हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी खत्म करने पहुंचे राहुल गांधी, दो चरणों में 115 नेताओं से करेंगे मुलाकात

चंडीगढ़। नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी हरियाणा आए हैं। यहां हरियाणा कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनका स्वागत किया। दोपहर ढ़ाई बजे तक उनके लौट जाने का शेड्यूल निर्धारित है।
इस दौरान वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के नाते हरियाणा के पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे और उन्हें गुटबाजी से बाहर निकालकर एकजुटता का पाठ पढ़ाएंगे। संगठन बनाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। दो चरणों में होने वाली बैठकों के दौरान राहुल गांधी सिर्फ 115 नेताओं से मिलेंगे।
पहले दौर की मीटिंग राज्य के 17 प्रमुख नेताओं के साथ होगी, जबकि दूसरे दौर की मीटिंग में केंद्रीय व राज्य पर्यवेक्षकों के साथ संगठन बनाने के तौर-तरीके पर बातचीत की जाएगी। कांग्रेस ने तय किया है कि हरियाणा में कांग्रेस के अधिकतर जिलाध्यक्ष 50 साल की उम्र के आसपास के होंगे।
इससे अधिक उम्र का कोई नेता यदि जिलाध्यक्ष के लिए दावेदारी करता है तो उसके नाम पर राहुल गांधी के स्तर पर ही विचार किया जाएगा।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now