Rahul Gandhi : पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बीच उत्तराखंड पहुंचे राहुल गांधी, बाबा केदारनाथ के आगे नतमस्तक हुए कांग्रेस नेता… VIDEO
केदारनाथ: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के शोरगुल से अलग कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिन के उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे हैं। अपने दौरे के पहले दिन राहुल गांधी बाबा केदारनाथ के मंदिर पहुंचे और यहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चन किया। पूजा अर्चन के बाद राहुल गांधी ने श्रद्धालुओं और पंडा पुरोहितों से मुलाकात की। राहुल गांधी की एक झलक देखने के लिए श्रद्धालु में काफी उत्साह दिखाई दिया। राहुल गांधी के दौरे को लेकर केदारनाथ धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, राहुल दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ आए। कांग्रेस नेता का यह दौरा पूरी तरह से निजी है। निजी दौरे के कारण राहुल गांधी के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात का कोई कार्यक्रम तय नहीं है। राहुल गांधी केदारनाथ से मंगलवार दोपहर को दिल्ली के लिए रवाना होंगें।
बता दें कि राहुल गांधी पूरे 8 साल बाद दूसरी बार केदारनाथ आए हैं। इससे पहले साल 2015 में पैदल चल कर राहुल गांधी केदारनाथ आए थे। राहुल गांधी केदारपुरी में किस धर्मशाला में रुकेंगे, इसका खुलासा नहीं किया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कुछ धर्मशालाओं को पहले से रिजर्व किया गया है। राहुल गांधी की केदारनाथ धाम यात्रा निजी और आध्यात्मिक यात्रा मानी जा रही है। जिसे लेकर एआईसीसी या राहुल गांधी के ऑफिस से कोई कार्यक्रम भी जारी नहीं किया गया है।
जय बाबा केदारनाथ pic.twitter.com/DrUJ1d2iXw
— Congress (@INCIndia) November 5, 2023