Rahul Gandhi हाथरस में मृतकों के परिजनों से मिले, बोले- प्रशासन की नाकामी से हादसा; अब तक 123 मौतें
उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है। यूपी पुलिस का एक्शन जारी है। अब तक बाबा के 6 सेवादारों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, सूरजपाल जाटव उर्फ भोले बाबा फरार है। उधर, कांग्रेस सांसद और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को अलीगढ़ और हाथरस के दौरे पर हैं। उन्होंने सबसे पहले अलीगढ़ और फिर हाथरस पहुंचकर मृतकों और पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की।
राहुल गांधी ने कहा कि टेंशन मत लीजिए, हम साथ हैं। मैं यूपी के मुख्यमंत्री से विनती करता हूं कि पीड़ितों की हर संभव मदद करें। उन्हें ज्यादा मुआवजा दें, जल्दी दीजिए। क्योंकि उन्हें जरूरत आज है, 6 महीने बाद देंगे क्या मतलब होगा। लोगों ने कहा है कि यह हादसा पूरी तरह से शासन और प्रशासन की नाकामी है। प्रशासन की गलती से सत्संग में भगदड़ मची थी।
बता दें कि राहुल गांधी के साथ उनके साथ यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सांसद दानिश अली और कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद हैं। राहुल गांधी हाथरस के नवीपुर खुर्द गांव स्थित एक पार्क में बैठकर मृतकों के परिजनों से मिले।