Sonnalli Seygall: ‘प्यार का पंचनामा’ एक्ट्रेस सोनाली सहगल बनी मां, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म

0

 मशहूर फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 1 और 2’ से पॉपलुर हुईं एक्ट्रेस सोनाली सेहगल के घर गुडन्यूज आई है। सोनाली और अशेष सजनानी शादी के डेढ़ साल बाद माता-पिता बन गए हैं। एक्ट्रेस ने 27 नवंबर को एक बेटी को जन्म दिया। अभिनेत्री की डिलीवरी मुंबई के एक निजी अस्पताल में हुई। बता दें, कपल पहली बार पैरेंट्स बने हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सोनाली सहगल और अशेष के स्पोक्सपर्सन ने गुडन्यूज की जानकारी दी है। उन्होंने कहा- ‘सोनाली और अशेष अपनी जिंदगी में नन्हें मेहमान के आगमन से बहुत खुश हैं। मां और बच्चा दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं। यह उनके जीवन का सबसे खास दिन है और उन्हें जो प्यार मिला है, उसके लिए वे कृतज्ञता से भरे हैं।’

कपल ने 16 अगस्त 2024 को सोशल मीडिया पर प्रेगनेंसी का अनाउंसमेंट किया था। सोनाली ने पति

वहीं अब कपल पहली बार पैरेंटहुड में एंट्री ले चुके हैं। बता दें, कई सालों तक डेटिंग के बाद सोनाली सहगल ने 7 जुलाई 2023 में अशेष सजनानी से शादी की थी। अशेष पेशे से एक रेस्टोरेंट-होटल व्यवसायी हैं। वहीं सोनाली सहगल ‘प्यार का पंचनामा’ के दोनों भागों के अलावा, ‘जय मम्मी दी’, ‘वेडिंग पुलाव’, ‘सेटर्स’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर