पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर आया मैसेज, जानें क्या लिखा

पंजाब के लोकप्रिय सिंग मनकीरत औलख को जान से मारने की धमकी मिली है। विदेश नंबर से आए मैसेज में लिखा है कि तैयारी कर ले बेटे, तेरा टाइम आ गया है। मनकीरत औलख हरियाणा के रहने वाले हैं। विदेशी नंबर से आए मैसेज में सिंगर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। सिंगर की तरफ से पुलिस को सूचना देकर शिकायत दर्ज करवाई है। मनकीरत औलख हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रहने वाले हैं। पंजाब में सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद मनकीरत ने भी सुरक्षा की मांग की थी।
तुम्हारा नंबर आ गया है…
मनकीरत को धमकी इटली के नंबर से मिली है। इसमें कहा गया है कि अब तुम्हारा नंबर आ गया है। व्हाट्सऐप पर आए धमकी में कहा गया है कि हमें फर्क नहीं पड़ता कि तुम्हारी बीवी है या बच्चा है। हम तुम्हारा काम तमाम करेंगे। पंजाबी सिंगर मनकीरत को पहले भी जान से मारने की धमकी मिली थी। मनकीरत ने धमकी के बारे में पंजाब पुलिस को जानकारी दे दी है। इसके बाद पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। मैसेज में यह भी लिखा कि यह मत सोचो कि जिसने तुम्हें धमकी दी है। अगर तुम उसका मजाक बनाओगे तो उसे कैसा लगेगा। चलो बेटा, अब तुम्हारा क्या होगा?
पंजाब में सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद मनकीरत ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। तब उन्हें बंबीहा गैंग से धमकी मिली थी। 2022 में एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी दावा किया गया था कि मूसे वाला की हत्या में मनकीरत का हाथ है। इसके बाद मार्च, 2023 में पंजाब पुलिस ने बंबीहा गैंग के चार सदस्यों को अरेस्ट किया था तब पुलिस ने यह कहा था कि ये सभी मनकीरत को मारने की साजिश रच रहे थे।