पंजाबी गायक औऱ बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भारत पाकिस्तान मैच पर उठाये सवाल,कहा सरदार जी 3 पहलगाम हमले से पहले हुई थी शूट

बॉलीवुड अभिनेता और पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने भारत में सरदार जी 3 फ़िल्म बैन होने पर चुप्पी तोड़ी और भारत पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच पर सवाल खड़े किए
उन्होंने ने कहा उनकी फ़िल्म फरवरी में बनी थी तब पाकिस्तान के साथ मैच हो रहे थे पहलगाम घटना हुई हम सबने मिलकर इस की निंदा की
अब जो मैच हो रहे हैं मेरी फ़िल्म और अबके मैचों में बहुत ज्यादा फर्क है दिलजीत ने कहा मेरी फ़िल्म पहले शूट होनी शरू हो चुकी थीं
मैच तो बाद में भी हो रहे हैं उन्होंने कहा राष्ट्रीय मीडिया जोर लगाता रहा दिलजीत को देश के खिलाफ दिखाने में
लेकिन पंजाबी और सरदार कभी देश के खिलाफ हो ही नहीं सकता
बता दें कि दिलजीत ने सरदार जी 3 फ़िल्म में पाकिस्तानी ऐक्टर्स हानिया मीर के साथ काम किया था
पहलगाम हमले के बाद इस फ़िल्म पर विवाद हो गया