Punjab Transfers: फिर चली तबादला एक्सप्रेस, भगवंत मान सरकार ने इस बार एक IPS और 9 PPS बदले; देखें पूरी लिस्ट

0
पंजाब (Punjab Transfers) की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann) इन दिनों एक्शन में नजर आ रही है। 177 नाम नायब तहसीलदार और 58 नाम तहसीलदारों के बाद दो आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों और अब एक बार फिर से कई अधिकारियों का तबादला किया गया है।
राज्य सरकार की ओर से एक आईपीएस सहित नौ पीपीएस अधिकारियों के तबादला निर्देश जारी किए गए हैं। आईपीएस अधिकारी दायमा हरीश कुमार को ज्वाइंट डायरेक्टर एडमिन और अतिरिक्त तौर पर एसएसपी विजिलेंस बठिंडा का चार्ज दिया गया है।
वहीं, पीपीएस अधिकारी एआईजी विजिलेंस एओडब्ल्यू मनजीत सिंह को एसएसपी विजिलेंस फिरोजपुर, स्वर्णदीप सिंह एआइजी फ्लाइंग स्कायड विजिलेंस ब्यूरो, अरुण सैनी एसएसपी विजिलेंस रोपड़, लखबीर सिंह एसएसपी विजिलेंस अमृतसर, हरप्रीत सिंह एसएसपी विजिलेंस जालंधर, जगतप्रीत सिंह एसएसपी विजिलेंस लुधियाना, राजपाल सिंह एसएसपी विजिलेंस पटियाला और रुपिंदर कौर को एसएसपी विजिलेंस ईओ विंग लुधियाना लगाया गया है।
बता दें कि इससे पहले भगवंत मान सरकार ने दो आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों के तबादले के निर्देश दिए थे। दरअसल, पंजाब सरकार (Punjab Transfers) ने 2 आईपीएस व 14 पीपीएस अधिकारियों (Punjab PPS Transfers) के तबादले का आदेश देते हुए आईपीएस अधिकारियों में दयामा हरीश कुमार समेत सात पीपीएस अधिकारियों को विजिलेंस ब्यूरो, पंजाब में लगाया है।
आईपीएस अरविंद मीना को एसपी हेडक्वार्टर रूपनगर लगाया गया है। विजिलेंस ब्यूरो में हरप्रीत सिंह, लखबीर सिंह, मंजीत सिंह, हरप्रीत सिंह मंडेर, स्वरनदीप सिंह, राजपाल सिंह और रुपिंदर कौर सरां को लगाया गया है। 

इसके अलावा अन्य पीपीएस में रुपिंदर सिंह को डीसीपी शहरी, लुधियाना, जसकिरनजीत सिंह को कमांडेंट 7वीं आईआरबी कपूरथला, गुरसेवक सिंह को एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर, राजेश्वर सिंह को एआईजी एआरपी एवं एसडीआरएफ जालंधर, रविंदर पाल सिंह को डीसीपी जांच अमृतसर, दलजीत सिंह को एआईजी अरमामेंट चंडीगढ़, हरपाल सिंह को असिस्टेंट कमांडेंट 4वीं आईआरबी शाहपुरकंडी, पठानकोट लगाया गया है।
वहीं, इससे पहले भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann) ने तहसीलदारों की मनमानी और आदेश न मानने को लेकर अफसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। भगवंत मान सरकार इस दौरान तहसीलदार और नायब तहसीलदार के तबादले किए थे। 

यह तबादला बड़े पैमाने पर हुआ था। सूची के अनुसार लिस्ट में 177 नाम नायब तहसीलदार जबकि, 58 नाम तहसीलदारों के तबादले किए गए थे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *