Punjab Transfers: फिर चली तबादला एक्सप्रेस, भगवंत मान सरकार ने इस बार एक IPS और 9 PPS बदले; देखें पूरी लिस्ट
बता दें कि इससे पहले भगवंत मान सरकार ने दो आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों के तबादले के निर्देश दिए थे। दरअसल, पंजाब सरकार (Punjab Transfers) ने 2 आईपीएस व 14 पीपीएस अधिकारियों (Punjab PPS Transfers) के तबादले का आदेश देते हुए आईपीएस अधिकारियों में दयामा हरीश कुमार समेत सात पीपीएस अधिकारियों को विजिलेंस ब्यूरो, पंजाब में लगाया है।
इसके अलावा अन्य पीपीएस में रुपिंदर सिंह को डीसीपी शहरी, लुधियाना, जसकिरनजीत सिंह को कमांडेंट 7वीं आईआरबी कपूरथला, गुरसेवक सिंह को एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर, राजेश्वर सिंह को एआईजी एआरपी एवं एसडीआरएफ जालंधर, रविंदर पाल सिंह को डीसीपी जांच अमृतसर, दलजीत सिंह को एआईजी अरमामेंट चंडीगढ़, हरपाल सिंह को असिस्टेंट कमांडेंट 4वीं आईआरबी शाहपुरकंडी, पठानकोट लगाया गया है।
वहीं, इससे पहले भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann) ने तहसीलदारों की मनमानी और आदेश न मानने को लेकर अफसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। भगवंत मान सरकार इस दौरान तहसीलदार और नायब तहसीलदार के तबादले किए थे।
यह तबादला बड़े पैमाने पर हुआ था। सूची के अनुसार लिस्ट में 177 नाम नायब तहसीलदार जबकि, 58 नाम तहसीलदारों के तबादले किए गए थे।
