रेड अलर्ट पर पंजाब, अटारी बाॅर्डर आम लोगों के लिए बंद; सीमा पर थ्री लेयर सिक्योरिटी

पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारत सरकार ने बाॅर्डर को पूरी तरह बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद बाॅर्डर को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि रिट्रीट सेरेमनी होती रहेगी। वहीं बाॅर्डर बंद होने से अब भारत और अफगानिस्तान के साथ होने वाला व्यापार भी प्रभावित हो जाएगा। भारत ने पहले ही अटारी-वाघा बाॅर्डर के माध्यम से पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद किया हुआ है।
बैठक के बाद सीएम मान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह लगातार जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में हैं। सुरक्षा कारणों से जम्मू-कश्मीर के कई हाईवे अभी बंद कर दिए हैं। सरकार वहां फंसे पंजाबियों को सुरक्षित घर लाएगी। मान ने कहा कि पंजाब के सभी धार्मिक, पर्यटन स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। राज्य के सभी रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड अदि पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस की अलग-अलग टुकड़ियां तैयार की गई हैं, जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगी।
सीएम ने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक पंजाब से होकर, मां वैष्णो देवी, मां चिंतपूर्णी, ज्वाला जी, नयना देवी व अन्य धार्मिक स्थलों को दर्शन के लिए जाते हैं। ऐसे में इन रूटों पर पुलिस की नाकाबंदी व चेकपोस्ट के जरिये सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम ने बताया कि पंजाब में बड़ी संख्या में जम्मू-कश्मीर के स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। मोहाली, खरड़ व लांडरां में जेएंडके के स्टूडेंट्स की संख्या काफी है। वहां भी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जेएंडके स्टूडेंट्स एसोसिएशन, स्थानीय पुलिस और एजेंसियों के साथ मिलकर यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं।