Punjab News: आज से शुरू हो रही पंजाब में गेंहू की खरीद, सरकार ने एमएसपी 2475 रुपए प्रति क्विंटल तय की

पंजाब में आज मंगलवार से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो रही है। सरकार ने इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2475 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। हालांकि, मंडियों में फसल आने में अभी 15-20 दिन लग सकते हैं, क्योंकि अभी खेतों में फसल हरी खड़ी है। किसानों के अनुसार अभी उनकी फसल को पकने में 15 से 20 दिन का समय लग सकता है। बीते दिनों पंजाब के तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिला। कभी अचानक गर्मी देखने को मिली तो कभी अचानक ठंड का एहसास हुआ। यही कारण है कि इस बार फसल पकने में थोड़ा समय लग रहा है। वहीं, पंजाब में अधिकतर किसान बैसाखी के बाद ही कटाई शुरू करते हैं। ऐसे में उम्मीद यही है कि मंडियां अभी खाली रहेंगी और उनमें गेहूं की आमद में 15 से 20 दिन का समय लग सकता है।
24 घंटे में होगा किसानों को भुगतान
मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने दावा किया है कि मंडियों में खरीद की पूरी तैयारी कर ली गई है और अब केवल किसानों की फसल का इंतजार है। इस बार सरकार ने 28 हजार करोड़ रुपए की नकद क्रेडिट सीमा उपलब्ध करवाई है, जिससे किसानों को 24 घंटे के अंदर MSP का पूरा भुगतान किया जाएगा।
1,864 मंडियों में बिछी खरीद की व्यवस्था
मंत्री ने बताया कि राज्यभर की 1,864 मंडियों और खरीद केंद्रों में बोरों (बारदाना) की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है। इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर 700 अस्थायी खरीद केंद्र भी तैयार रखे गए हैं। किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में पानी, मेडिकल सुविधाएं और अन्य जरूरी इंतजाम किए गए हैं। सरकार का दावा है कि इस बार खरीद प्रक्रिया को पूरी तरह सुचारू रखा जाएगा, ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो।