Punjab News: लाखों खर्च कर विदेश भेजी पत्नी के बदले तेवर, मायूस होकर पति ने उठाया बड़ा कदम।

पंजाब (Punjab) से आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है यहां विदेश पहुंचकर पत्नियों के तेवर बदल जाते है और जिस पति ने पैसे लगाकर विदेश भेजा होता है उनको अपने पास बुलाने के लिए मना कर देती है।
पंजाब में बहुत सारे ऐसे लड़के है जो शादी करने के बाद पैसे लगाकर पत्नियों को विदेश भेजते है ताकि वह उसको भी अपने पास बुलाएगी लेकिन बहुत बार ऐसा होता है लड़की विदेश पहुंचने के बाद बदल जाती है और लड़के को अपने पास बुलाने से मना कर देती है।
यूके जाकर मुकर गई पत्नी
ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है यहां यूके (UK) गई पत्नी मुकर गई और उसने पति को अपने पास बुलाने से मना कर दिया। मामला पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) से सामने आ आया है जहां शादी से पहले दोनों परिवारों के बीच बात हुई थी कि वे लड़की को आधे-आधे पैसों लगाकर स्टडी वीजा (Study Visa) पर यूके (UK) भेज देंगे और वहां से लड़के को स्पाउस वीजा (Spouse Visa) पर यूके बुला लेगी।
पीड़ित बानू वर्मा पुत्र राकेश कुमार ने पुलिस में शिकायत देते हुए बताया कि 2023 में उसकी शादी अलीशा भगत नाम की लड़की के साथ हुई थी और इस दौरान दोनों परिवारों में सहमति हुई कि शादी के बाद दोनों परिवारों द्वारा आधे-आधे पैसे लगाकर लड़की को स्टडी वीजा (Study Visa) पर यूके (UK) भेज देंगे और उसके बाद वह स्पाउस वीजा पर लड़के को अपने पास बुला लेगी।