पंजाब में गैंगस्टर हरजिंदर उर्फ हैरी का पुलिस एनकाउंटर, गोलीबारी के दौरान साथी सन्नी हुआ फरार
पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए 32 साल के कुख्यात गैंगस्टर हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी का एनकाउंटर कर दिया। हैरी जज नगर मोहकमपुरा का रहने वाला था और वह हाल ही में केंद्रीय जेल से जमानत पर बाहर आया था। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एनकाउंटर के बाद उसे इलाज के लिए गुरु नानक देव अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, हैरी के साथ मोटरसाइकिल पर उसका साथी सन्नी बैठा था, जो अटारी का रहने वाला है। गोलीबारी के दौरान सन्नी मौके से फरार हो गया। पुलिस की कई टीमें उसे पकड़ने में जुटी हुई हैं।
पुलिस कमिश्नर ने खुलासा किया कि हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी के तार विदेश में बैठे गैंगस्टरों और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े थे। ये लोग पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार और नशे की खेप भारत मंगवाते थे। एनकाउंटर में पुलिस ने हैरी के पास से 2 पिस्तौल बरामद की हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि ये हथियार भी ड्रोन से आए थे। मृतक हैरी के खिलाफ अमृतसर और पठानकोट में करीब 5 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। जेल से बाहर आते ही वह अपने पुराने गैंग के साथियों से फिर जुड़ जाता था। पुलिस ने उसके सभी पुराने केस फिर से खोल दिए हैं और लोकेशन डिटेल, कॉल रिकॉर्ड व संपर्कों की गहन जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज के अपराधी टेक्नोलॉजी का बहुत ज्यादा गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। हैरी अपने नेटवर्क के साथ वर्चुअल नंबर, फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल और अन्य ऐप्स के जरिए गुप्त प्लानिंग करता था। यह अपराध जगत के लिए नया और बड़ा चैलेंज बन गया है। पुलिस का कहना है कि अमृतसर में हाल ही में हुई कुछ बड़ी वारदातों में भी हैरी की भूमिका हो सकती है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच तेज कर दी गई है। अधिकारी बोले, ‘जल्द ही सारी कड़ियां जुड़ जाएंगी और पूरा नेटवर्क बेनकाब हो जाएगा।’ पुलिस ने साफ कहा है कि हैरी के पूरे गैंग और उससे जुड़े हर व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई होगी। नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए विशेष टीमें काम कर रही हैं।
