यह हादसा बरनाला-मोगा हाईवे पर मल्लियां टोल प्लाजा पर हुआ। पीड़ितों की गाड़ी टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा गईं। पीड़ित परिवार तरनतारन का रहने वाला है, जो सिरसा में लड़की का शगुन करने जा रहा था।