हरियाणा की हवा भी प्रदूषित हो रही है। पंजाब में दीवाली के बाद हालांकि प्रदूषण कम हुआ है, लेकिन अब भी स्थिति चिंताजनक है। पंजाब में बेशक पराली कम जल रही है, लेकिन पाकिस्तान के पंजाब में जल रही पराली का धुआं मुसीबत बन सकता है। पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) व पीजीआइ की संयुक्त टीम सेटेलाइट डाटा के जरिये आगजनी के मामलों की निगरानी कर रही है।