पंजाब के CM भगवंत मान को जान से मारने की धमकी, आतंकी पन्नू ने कहा- 15 अगस्त को निशाने पर रहेंगे

खालिस्तान आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की हत्या करने की धमकी दी है। आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर धमकी दी है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान फरीदकोट में 15 अगस्त को उसके आतंकियों के निशाने पर रहेंगे।
आतंकी ने लैंड पूलिंग मामले पर भी पंजाब के लोगों को भड़काने का एक प्रयास किया है। आतंकी पन्नू ने वीडियो में यह भी दावा किया है कि उसने अमृतसर के बस अड्डा खालसा कॉलेज कुछ मंदिर और कोर्ट परिसर में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवा हैं। हालांकि, सार्वजनिक जगहों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे र नहीं देखे गए हैं l
बता दें कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पहले भी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के दौरान वीडियो जारी कर धमकियां दे चुका है। गुरपतवन सिंह पन्नू भारत से फरार है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी को पिछले कुछ सालों से वांटेड भी है।
आरोपित के खिलाफ पंजाब के कई थानों में तीन दर्जन से ज्यादा फिर दर्ज की जा चुकी हैं। इस आतंकी के खिलाफ असल तस्करी सहित देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के मामले दर्ज हैं।