Punjab Cabinet: पंजाब में होंगे श्रीराम के जीवन पर आधारित 40 शो ‘हमारे राम’, कैबिनेट की बैठक में मंजूरी

0

पंजाब में श्री राम की जीवन पर आधारित विशेष शो करवाए जाएंगे। इस प्रस्ताव पर मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में मुहर लगाई गई। ‘हमारे राम’ नाम के 40 शो प्रदेश के विभिन्न शहरों में दिखाएं जाएंगे।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि हमारे जीवन और कार्यशैली में सुधार में यह विशेष शो अहम भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा कैबिनेट में सीएम योगशाला के लिए 1000 नए योग प्रशिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दी गई है। इन्हें आठ महीने की फील्ड ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान 8000 रुपये प्रति महीना मानदेय मिलेगा। अंतिम चयन होने पर 25000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।

वहीं पंजाब में अब विभाग से विभाग को ट्रांसफर होने वाली जमीन की पेचीदगियां दूर होंगी। जिलों में डीसी की अध्यक्षता में विशेष कमेटी बनाई जाएगी जो इससे संबंधित मामले देखेगी।

वहीं मुक्तसर, खड़ूर साहिब, जलालाबाद और फाजिल्का के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र अब बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधीन होंगे। यहां स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनेगी। अभी तक यह पंजाब स्वास्थ्य महकमे के अधीन थे।

कैबिनेट में पंजाब में बागवानी का रकबा बढ़ाने के लिए विशेष परियोजना को मंजूरी दी गई है। 10 साल में बागवानी का रकबा 6% से बढ़कर 15% किया जाएगा। बागवानी के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में सरकार ने यह कदम उठाया है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *