Punjab Accident: मुक्तसर साहिब में सालासर डाक ध्वजा लेकर जा रहे श्रद्धालुओं को कार ने कुचला, दो की मौत; 3 घायल

पंजाब (Punjab Accident) के श्री मुक्तसर साहिब में सालासर डाक ध्वजा लेकर शहर से निकले दो श्रद्धालुओं की रावतसर के पास हादसे में मौत हो गई। जबकि तीन अन्य श्रद्धालु घायल हो गए
शनिवार की रात मुक्तसर से कुछ श्रद्धालु एक साथ पैदल डाक ध्वजा लेकर सालासर धाम के दर्शनों के लिए निकले थे। सोमवार की सुबह करीब चार बजे वह लोग धन्नासर व रावतसर के दरमियान चले जा रहे थे।श्रद्धालु आपस में एक-दूसरे के साथ ध्वज अदला-बदली कर रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार एक कार आई, जिसने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
बताया जा रहा है कि कार चालक भी निद्रा में था, जिसने श्रद्धालुओं पर कार चढ़ा दी। हादसे में कपिल अरोड़ा (40) वासी तिलक नगर मुक्तसर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सरकारी अध्यापक अशोक कुमार (45) वासी भट्ठे वाली गली को घायल होने के चलते मलोट अस्पताल लाया गया, जिसने वहां पहुंचते दम तोड़ दिया। जबकि हादसे में तीन अन्य घायलों में बागवाली गली निवासी सुनील बठिंडा में दाखिल है। अन्य दो को मामूली चोटें आई हैं।