PUNJAB : मुझे नहीं चाहिए आपकी Z+ सिक्योरिटी; मेरे लिए मेरी स्पेशल टीम और पंजाब पुलिस काफी -CM भगवंत मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केंद्र की Z+ सिक्योरिटी लेने से साफ इंकार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम मान की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्रालय को इस संबंध में चिठ्ठी लिख दी गई है। चिठ्ठी में सीएम मान ने कहा है कि, उन्हें केंद्र की Z+ सिक्योरिटी की जरुरत नहीं है। उनकी सुरक्षा के लिए सीएम सिक्योरटी की स्पेशल टीम और पंजाब पुलिस ही काफी है। सीएम मान ने यह भी कहा है कि उन्हें पंजाब और दिल्ली में Z+ सिक्योरटी की बिलकुल भी जरुरत नहीं है। इसलिए केंद्र उन्हें अपनी Z+ सिक्योरिटी न दे।
खुफिया एजेंसियों के इनपुट पर दी जा रही थी Z+ सिक्योरिटी
बतादें कि, हाल ही में खुफिया एजेंसियों के इनपुट पर पंजाब के सीएम भगवंत मान को केंद्र की तरफ से Z+ सिक्योरिटी मुहैया कराई जा रही थी। खुफिया एजेंसियों ने सीएम मान पर खतरे की आशंका जताई थी। लेकिन अब क्या होगा? सीएम भगवंत मान ने तो Z+ सिक्योरिटी लेने से मना ही कर दिया है।
Z+ सिक्योरिटी क्या है?
SPG सिक्योरिटी के बाद Z+ भारत में सर्वोच्च श्रेणी की सिक्योरिटी है। इस सिक्योरिटी में व्यक्ति को 10+ एनएसजी कमांडो + पुलिस कर्मियों सहित करीब 55 सुरक्षा कर्मियों सुरक्षा प्रदान की जाती है। Z+ सिक्योरिटी में प्रत्येक कमांडो मार्शल आर्ट और निहत्थे युद्ध का विशेषज्ञ होता है और आधुनिक बंदूकों और उपकरणों से लैस होता है। देश में Z+ सुरक्षा पाने वालों में कई वीआईपी शामिल हैं। जिनमें कई मुख्यमंत्री हैं। इसके अलावा कई नेताओं को Z+ सिक्योरिटी मिली है।