PUNJAB : ढकोली फाटक के नीचे अंडर पास बनवाये जाने की माँग को लेकर संघर्ष की रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से ज्वाइनट एक्शन कमेटी
ढकोली फाटक के नीचे अंडर पास बनवाये जाने की माँग को लेकर संघर्ष की रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से ज्वाइनट एक्शन कमेटी जीरकपुर, यूनिफाइड रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली एवं लोकहित सेवा समिति सहित ढकोली क्षेत्र की सोसायटियों के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक हरमीटेज काम्प्लेक्स में आयोजित की गयी. इस बैठक में करीब 35 महिलाओं एवं पुरुष पदाधिकारियों ने भाग लेकर संघर्ष की आगामी योजना पर चर्चा की.
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि एक संयुक्त मांग पत्र तैयार करके ढकोली एवं पीरमुछल्ला क्षेत्र की सभी सोसायटियों एवं एसोसिएशनों के दो -दो पदाधिकारियों के हस्ताक्षर अभियान चलाया जाये. इसके बाद जल्दी ही ज्ञापन को रेलवे मंत्री भारत सरकार एवं पंजाब के मुख्यमंत्री सहित सभी सम्बन्धित उच्च अधिकारियों को सौंपा जाये.
इसके अलावा बैठक में ढकोली सब्जी मंडी के पास स्थित कूड़ादान को रिहायशी क्षेत्र से बाहर शिफ्ट करवाने एवं ढकोली तथा पीरमुछल्ला क्षेत्र की दयनीय हालात की सड़कों के पुनः निर्माण हेतु राजनीतिज्ञयों एवं अधिकारियों पर दबाव बनाने हेतु संयुक्त रणनीति बनाये जाने के लिये संघर्ष समिति के गठन का प्रस्ताव रखा गया. उपरोक्त मुद्दों को हल करवाने हेतु जल्दी ही आगामी बैठक बुलाई जाएगी.