PUNJAB: गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 लोग गिरफ्तार

बठिंडा: कुख्यात गैंगेस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इसके गैंग से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और इनका पाकिस्तान के साथ ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आया है। इस मामले में बठिंडा एसएसपी गुलनीत खुराना का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े 4 सदस्यों को कल एजीटीएफ और बठिंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया। जांच के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ड्रोन की मदद से पाकिस्तान से ड्रग्स लाते थे। 270 ग्राम हेरोइन, 1 हथियार बरामद. आगे की जांच जारी है।
बीते महीने खबर सामने आई थी कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई जो पहले कनाडा और अब केलिफोर्निया में छुपा है, वहां से उसने बीते महीने दिल्ली के एक बिजनेसमैन को 5 करोड़ की फिरौती की कॉल की है। अनमोल बिश्नोई ने बिजनेसमैन को रंगदारी के लिए जो कॉल किए हैं, उनकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है।
सेंट्रल एजेंसियों के सूत्रों से खबर मिली है कि अब विदेशी धरती पर पकड़े जाने के डर से अनमोल बिश्नोई ने भी वही पैंतरा अपनाया है जो कुछ महीने पहले गोल्डी बराड़ ने अपनाया था। बता दें कि अनमोल बिश्नोई ने भी कैलिफोर्निया में राजनीतिक शरण के लिए वहां की अदालत से गुहार लगाई है, जिससे वो भारत की एजेंसियों के चुंगल में फंसकर भारत ना आ पाए। गौरतलब है कि लॉरेंस और गोल्डी कुख्यात गैंगेस्टर हैं, जिन पर कई मामले चल रहे हैं।
Punjab | 4 members associated with the Goldy Brar-Lawrence Bishnoi gang arrested by AGTF and Bathinda Police yesterday. During the probe, the accused revealed that they used to bring drugs from Pakistan with the help of a drone. 270 grams of heroin, 1 weapon recovered. Further… pic.twitter.com/aDjnw91f42
— ANI (@ANI) July 16, 2023