“अगस्त क्रांति दिवस पर जनकल्याण शिविर: आयुष्मान और ई-श्रम कार्ड बनाए गए”

लोकहित सेवा समिति द्वारा अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद् विवेकानंद शाखा जीरकपुर तथा जयपुरिया सनराइज ग्रीन रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड तथा ई – श्रम कार्ड बनाने का एक विशेष कैंप जयपुरिया सनराइज ग्रीन में आयोजित किया गया.
समिति की प्रवक्ता सोनी धीमान ने बताया है इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक जीरकपुर नगर के सम्पर्क प्रमुख बलवीर राजपूत ने उद्धघाटन किया, जबकि भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष डा. रघुवीर सिंह तथा जयपुरिया सनराइज ग्रीन सोसायटी के प्रधान विनोद नरूला विशेष अतिथि रहे. कैंप में 75 महिलाओं एवं पुरुषों ने पहुंचकर 14 आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, 31 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा ) कार्ड तथा 30 नये वोटर कार्ड बनवाने तथा पुराने वोटर कार्ड में संशोधन करवाने में सफलता प्राप्त की. कैंप के दौरान सतीश भारद्वाज, सोनी धीमान, बलवीर राजपूत, ज्योति मेहराज, जितेंदर कम्बोज, डॉक्टर रघुबीर सिंह, हर्ष नागरा तथा सरदार सुखवीर सिंह का विशेष योगदान रहा.