नए संशोधित वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन आज

नए संशोधित वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन आज
मोहाली। मुस्लिम समुदाय की जिला स्तरीय बैठक नमाज के बाद गांव कुंभड़ा सेक्टर 68 में हुई। जिसमें भारत सरकार द्वारा लागू किए गए वक्फ बोर्ड के नए संशोधित वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जिले के विभिन्न पदाधिकारियों, विभिन्न मस्जिदों, ईदगाहों, दरगाहों की प्रबंधन समितियों के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। बैठक के दौरान 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जिसमें डॉ. अनवर हुसैन सनेटा को जिम्मेदारी सौंपी गई। सुदागर खान मटौर, स्वारती खान भागोमाजरा, अब्दुल्ला खान कुंभरा, शेख वसीम सनेटा, खलील खान सुखगढ़ को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गईं और संयुक्त विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि जुम्मा की नमाज 11 अप्रैल को होगी और उसके बाद दोपहर दो बजे डीसी दफतर के सामने भारत सरकार द्वारा लागू किए गए वक्फ संशोधन बिल की प्रतियां जलाई जाएंगी और पंजाब के मुख्यमंत्री माननीय भगवंत सिंह मान से अपील की जाएगी कि भारत सरकार द्वारा जारी किए गए नए संशोधन वक्फ संशोधन बिल को पंजाब में लागू न किया जाए।