माघ मेले को लेकर प्रयागराज पुलिस कमिश्नर ने दी चेतावनी, बोले- ‘जाम लगा तो क्षेत्र का इंस्पेक्टर…’
उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला 2026 का आयोजन शुरू हो चुका है। इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं और गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। माघ मेला में शामिल होने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार और पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक और मजबूत इंतजाम किए गए हैं। इस बीच प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को बड़ी चेतावनी जारी की है।
प्रयागराज के माघ मेले मे जिस तरह से पौष पूर्णिमा का स्नान सकुशल सम्पन्न हुआ हैं उसी तरह आगे भी सभी स्नान अच्छे से सम्पन्न हो इसके लिए प्रयागराज के पुलिस कमिशनर जोगेंद्र कुमार और एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा नें अभी से प्रयास शुरू कर दिया हैं। आज CP जोगेंद्र कुमार नें पूरे माघ मेला एरिया का निरीक्षण तो किया ही साथ मेले मे लगे सभी पुलिस अफसरों से लेकर ट्रैफिक की ड्यूटी मे लगे पुलिस कर्मियों से सेट पर बात की और उन्हें ट्रैफिक की बारीकियां समझाईं।
प्रयागराज कमिश्नर का सबसे ज़्यादा जोर श्रद्धांलुओं को लेकर रहा। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को बार-बार यही नसीहत दी की श्रद्धालुओं से सौम्य व्यवहार करके उनकी मदद करें और अगर कहीं भी जाम लगा तो उसका जिम्मेदार उस संबंधित एरिया का इस्पेक्टर होगा।
माघ मेले मे अभी 4 स्नान पर्व बचे हैं जिसमे मौनी अमावस्या को लेकर अफसर काफी सक्रिय हैं। पुलिस कमिशनर जोगेंद्र कुमार और एडिशनल CP अजय पाल शर्मा सड़क से लेकर स्नान घाट तक बारीकी से नजर रखे हैं। बाहर से आने वाली गाड़िया पार्किंग मे खड़ी होने के बाद श्रद्धालू रैपिडो से स्नान घाट तक जा सकते हैं। पुलिस अफसरों की टीम वर्क का ही नतीजा था की पौष पूर्णिमा मे 31 लाख लोग गंगा नहा कर चले गए लेकिन शहर के अंदर ट्रैफिक की कोई समस्या नही आई और जाम भी नहीं लगा। आने वाले स्नान मे भी यही व्यवस्था रहे इसके लिए दोनों पुलिस अधिकारी सारा अपडेट ले रहें हैं और निर्देश दे रहे हैं।
