प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शिक्षकों को बधाई, पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देते हुए कही ये बात

0

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को बधाई दी और पूर्व राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं। यह युवा मन को आकार देने वाले सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है। डॉ. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षकों की भूमिका छात्र-छात्राओं को ज्ञान एंव मार्गदर्शन देकर उनके जीवन को गढ़ने में अत्यंत महत्वपूर्ण है और वे राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।

वहीं, शिक्षा मंत्रालय की ओर से X अकाउंट पर पीएम मोदी का संदेश जारी किया गया। अपने संदेश में PM मोदी ने कहा,’छात्र-छात्राओं को ज्ञान एंव मार्गदर्शन देकर उनके जीवन को गढ़ने में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षक विद्यार्थियों को सपना देखने के लिए प्रेरित करते हैं और उसे पूरा करने का हौसला भी देते हैं। छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के साथ उन्हें देश के एक जिम्मेदार और समर्थ नागरिक के रूप में तैयार करने में भी शिक्षकों की अहम भूमिका होती है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आजादी के शताब्दी वर्ष 2024 तक हमने आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। आज जो छात्र-छात्राएं स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे हैं आने वाले समय में इनके प्रयास से ही देश को एक नई दिशा मिलेगी। इस भावी पीढ़ी के जीवन को अपने ज्ञान से सींचकर हमारे शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर