श्रीनगर 22 अप्रैल को कश्मीर के अंतर्गत पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ। इस नरंसहार में एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोगों की मौत हुई थी। हमले के 20 दिन बाद भी हमलावर पकड़ से बाहर है। आतंकियों की धर-पकड़ के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस जगह-जगह छापे मार रही है। इसी क्रम में पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन संदिग्धों की तस्वीरें साझा की है। कश्मीर में जगह-जगह इन आतंकियों के पोस्टर लगे हैं। इन आतंकियों का पता बताने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।