हरियाणा में प्रदूषण का कहर: पांच जिलों के प्राइमरी स्कूल बंद, गुरुग्राम में 576 और बहादुरगढ़ में 500 पहुंचा AQI

0

दिल्ली से सटे हरियाणा में भी प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से पांच जिलों के प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए है। इसके अलावा बाकी कई जिलों के भी स्कूल बंद किए जा सकते हैं। जिन जिलों में स्कूल बंद किए गए है, उनमें पानीपत, रोहतक, झज्जर, नूंह और सोनीपत शामिल है। ये जिले एनसीआर में आते हैं।

दरअसल, प्रदूषण और कोहरे के चलते रोहतक के डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने जिला में आगामी आदेशों तक प्राइमरी स्कूलों के बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। वहीं सोनीपत के जिला उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने जिला में खराब वायु गुणवत्ता के चलते सोमवार को पांचवी कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टी करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि यह आदेश खराब वायु गुणवत्ता के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेगी। उन्होंने अपने आदेशों में स्पष्ट किया है कि यह आदेश सोमवार 18 नवंबर को एक ही दिन लागू रहेंगे।

खबरों की मानें, तो बहादुरगढ़ में एक्यूआई 500 तक पहुंच गया है। हालांकि, इसके बाद भी प्रशासन की ओर से छुट्टी के आदेश जारी नहीं किए गए है। जिसकी वजह से अभिभावकों में रोष है। उनका कहना है कि इस जहरीली हवा में बच्चे स्कूल कैसे जाएंगे। ऐसे में जब तक शहर की हवा में सुधार नहीं हो जाता। तब तक पांचवीं तक के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं लगनी चाहिए। वहीं प्रशासन को प्रदूषण कम करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

प्रदूषण के मामले में हरियाणा के जिले दिल्ली से कम नहीं है। यहां भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार बढ़ता जा रहा है। रेवाड़ी में एक्यूआई 433 दर्ज किया गया है।

हरियाणा किन जिलों में कितना है AQI
गुरुग्राम में एक्यूआई 576
मुरथल में एक्यूआई 408
जींद में एक्यूआई 335
भिवानी में एक्यूआई 297
रोहतक में एक्यूआई 292
बहादुरगढ़ में एक्यूआई 500
फतेहाबाद में एक्यूआई 248
कैथल में एक्यूआई 243
घरौंदा में एक्यूआई 236
फरीदाबाद में एक्यूआई 320

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से सोमवार से ग्रैप 4 लागू कर दिया गया है। हरियाणा के 14 जिले एनसीआर में आते हैं। जिनमें से पांच जिलों में पांचवीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं जल्द ही नौ जिलों में भी स्कूलों को बंद किया जा सकता है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *