INDIA में सियासी तकरार, गठबंधन से अलग हुए अखिलेश यादव

0

इंडिया गठबंधन में मची सियासी कलह के बीच समाजवादी पार्टी ने खुद को इंडिया गठबंधन से अलग कर दिया है। इससे पहले बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन को संभालने की बात कह चुकी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पिछले चुनावों में इंडिया ब्लाॅक की पार्टियों का प्रदर्शन रहा, उससे मुझे निराशा हुई है, मैं इंडिया ब्लाॅक की कमान संभालने को तैयार हूं।

सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा ममता बनर्जी एक प्रमुख नेता हैं 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को रोकने के लिए बंगाल के साथ यूपी ने अहम भूमिका निभाई। जिससे इंडिया गठबंधन आगे बढ़ा। ऐसे में हमारा विश्वास उनके पति अटल है। अगर सभी दलों में उनके नाम को लेकर सहमति बनती है तो सपा को कोई आपत्ति नहीं होगी, हम इसका पूरा समर्थन करेंगे।

इससे पहले भी यूपी उपचुनाव में सपा ने कांग्रेस को सीटें देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद दोनों दलों के बीच सियासी तकरार बढ़ गई है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान जब सपा ने एमवीए गठबंधन में हिस्सेदारी मांगी तो कांग्रेस ने 2-3 सीट देने की बात कही। इसके बाद से ही अखिलेश और कांग्रेस के रास्ते अलग हो गए थे। हालांकि इस पर मुहर अब लगी है। जब सपा ने इंडिया गठबंधन से किनारा कर लिया है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर