ट्रेन में पुलिसकर्मियों की लगी आंख, हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हुआ कैदी; 5 लोग सस्पेंड

0
 राजस्थान के बीकानेर की सेंट्रल जेल से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बीकानेर की जेल में सजा काट रहा कैदी पेशी से वापस आते समय 5 पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। कैदी को हर‍ियाणा के फतेहाबाद सेशन कोर्ट में पेशी के बाद वापस बीकानेर लाया जा रहा था।
इसको लेकर लापरवाही बरतने पर 5 पुल‍िसकर्म‍ियों को सस्‍पेंड कर द‍िया गया है। कैदी आकाश उर्फ खुटी हरियाणा के हिसार में वसु मार्केट बरबाला आजाद नगर का रहने वाला है।
पुल‍िस लाइन के चालानी गार्ड हेड कांस्‍टेबल रामदेव, कांस्‍टेबल फरसाराम, प्रेमराज, गुरव‍िंद्र और पवन कुमार 17 मार्च को आकाश को सेंट्रल जेल से हर‍ियाणा के सेशन कोर्ट फतेहाबाद में पेशी पर ले गए थे। पेशी के बाद कैदी को बस से लेकर भट्ट पहुंचे।
वहां से वो ट्रेन में भट‍िंडा गए और भट‍िंडा से अवध-आसाम एक्‍सप्रेस में लेकर बीकानेर के ल‍िए रवाना हो गए। बीकानेर में कानासर के पास पांचों पुलिसकर्मियों को झपकी आ गई। इसका फायदा उठाकर कैदी आकाश ने हथकड़ी से अपना हाथ निकाला और ट्रेन से फरार हो गया।
इस मामले में उम्मीद जताई जा रही है क‍ि कैदी कानारसर से पहले चालानी गार्ड के पुल‍िसकर्म‍ियों को चकमा देकर भाग गया। कानासर में अचानक पुल‍िसकर्म‍ियों की आंख खुली और कैदी नजर नहीं आया तो वो हक्के- बक्के रह गए। कैदी के भागने की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी गई। चालानी गार्ड की लापरवाही मानते हुए पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है मामले की विभागीय जांच एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी को सौंपी गई है।
निलंबित किए पुलिसकर्मियों में से हेड कांस्टेबल रामदेव पूर्व में भी निलंबित हो चुका है। पांचों पुलिस थाने में तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार के एक मामले में एसीबी ने उसके खिलाफ कार्यवाही की थी। बाद में उसे निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया था। हालांकि, बाद में उसे बहाल कर दिया गया था।
जांच अध‍िकारी जीआरपी एएसआई गजानंद ने मीड‍िया को बताया क‍ि चालानी गार्ड के हेड कांस्टेबल की ओर से कैदी के फरार होने का मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं अब कैदी की तलाश में एक टीम हरियाणा भेजी गई है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *