OYO होटल में गए पुलिसकर्मी की चप्पलों से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल, अब अधिकारी ने दी सफाई

0

फरीदाबाद के सरूरपुर इलाके में एक ओयो होटल संचालिका द्वारा ट्रैफिक पुलिस कर्मी की चप्पलों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लेकर बताया जा रहा है कि ओयो होटल की संचालिका ट्रैफिक पुलिस कर्मी की चप्पलों से पिटाई कर रही है और एक युवक ट्रैफिक पुलिस कर्मी को पकड़ के खड़ा है। एक अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी के मुताबिक इस पूरे मामले में समझौता भी हो गया था, जिसके बावजूद वीडियो वायरल कर दी गई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी उक्त ओयो होटल में क्या करने गया था और किस बात को लेकर विवाद हुआ, जबकि मार पिटाई कर रही संचालिका को साफ तौर पर चिल्लाते और चप्पल से मारते हुए देखा जा सकता है।

एक अन्य ट्रैफिक कर्मी ने इसे लेकर बताया कि यह सच है कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ओयो होटल की संचालिका ने पिटाई की है, जो कि उन्होंने गलत किया है। वह उन्हें समझा बुझाकर भी भेज सकते थे या फिर 112 पर कॉल करके पुलिस को बुला सकते थे। ट्रैफिक पुलिस कर्मी का कहना था कि इस मारपीट के बाद दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था, उसके बाद इन्होंने वीडियो वायरल की है, जिसको लेकर ओयो संचालिका व अन्य के खिलाफ मुजफ्फरनगर थाने में केस दर्ज किया जा चुका है। इस मामले पर अब ट्रैफिक पुलिस पीआरओ का बयान भी आया है।

पुलिस पीआरओ यशपाल ने इस मामले पर बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी वहां जाम लगने की वजह से गया था। दरअसल ओयो होटल के बाहर गाड़ियां खड़ी थीं। इसे लेकर पुलिसकर्मी ने होटल संचालिका से बात की। पुलिसकर्मी ने कहा कि सड़क पर खड़ी गाड़ियों की वजह से सड़क पर जाम लग रहा है। इसे लेकर होटल संचालकों ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को पीटा। इस विषय को लेकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उन्हें राउंड ऑफ किया गया है, साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है। जब उनसे ये पूछा गया कि इस मामले में पुलिसकर्मी और ओयो होटल संचालकों के साथ समझौता हो चुका था तो उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *