हरियाणा में नाबालिग की शादी की सूचना पर जांच करने पहुंची पुलिस, वहां हुआ कुछ ऐसा; अब Police पर ही लगने लगा ये आरोप

0

हरियाणा  के यमुनानगर जिले के गांव कोटडा खास में नाबालिग की शादी होने के शक में समारोह में पुलिस पहुंच गई। जांच के दौरान पता लगा कि जिसकी शादी है, वह बालिग है। वहीं, युवती के स्वजन का कहना है कि पुलिस ने शादी समारोह में घुसकर अभद्रता की।

यदि कोई शिकायत थी, तो किसी जिम्मेदार व्यक्ति को साथ लेकर आती। इस तरह से समारोह में आकर मान सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है। पुलिस का यह गलत रवैया है। इस बारे में शिकायत की जाएगी।
गांव कोटडा खास निवासी विनोद कुमार की बेटी की रविवार को शादी समारोह की तैयारियां चल रही थी। घर के पास ही टैंट लगाकर बारात के आने का इंतजार किया जा रहा था। जैसे ही बारात पहुंची। उनका स्वागत किया गया। रिबन काटने की रस्म की जा रही थी।

इसी दौरान अचानक से गाड़ी में भरकर व्यासपुर थाना की पुलिस पहुंच गई। जिसे देखकर वहां हड़कंप मच गया। युवती के फूफा अशोक कुमार ने बताया कि बिना कुछ कारण बताए पुलिस सीधा घर में घुस गई। पुलिस को देखकर शादी समारोह में आए रिश्तेदार व बाराती भी बातें करने लगे। घर में घुसते ही दुल्हन के दस्तावेज मांगे, जिससे सभी रिश्तेदार घबरा गए।

इस घटना से दुल्हन भी सदमे में हैं। पुलिस ने गैर कानूनी कार्रवाई की है। यदि कोई शिकायत पुलिस के पास थी तो पुलिस को गांव के सरपंच, नंबरदार, पंच या गांव के जिम्मेदार व्यक्ति के पास जाकर मामला बताना था। इससे शादी समारोह में तमाशा तो न बनता। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि लड़की के नाबालिग होने की शिकायत आई थी।

जिस पर महिला पुलिस कर्मचारी के साथ कोटडा खास गांव में उनके घर गए थे। लड़की के पिता से इस बारे में बात की तो उन्होंने लड़की का अधार कार्ड व अन्य दस्तावेज दिखाएं, जिनमें लड़की बालिग निकली। जिसके बाद पुलिस वापस लौट आई। पुलिस ने जबरन घर में नहीं घुसी और न ही किसी के साथ अभद्रता की गई।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *