हिमाचली बसों पर खालिस्तानी नारे लिखने व हमले से दहशत, पूरे दिन में सिर्फ 40 सवारियां ही आईं पंजाब

0
अमृतसर। शहीद मदन लाल ढींगरा इंटर स्टेट बस टर्मिनल पर शुक्रवार रात को खड़ी हिमाचल प्रदेश की चार सरकारी बसों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे (Khalistani Slogan on Himachal Bus) लिखने के साथ ही बसों के शीशे तोड़ने की घटना से हिमाचल प्रदेश के लोगों में दहशत का माहौल है।
इसी का असर रहा कि रविवार को कुल आठ बसें ही अमृतसर आईं और सारा दिन कुल 150 सवारियां ही हिमाचल की बसों में सवार हुईं। इनमें से मात्र 40 सवारियां ही हिमाचल की थीं।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की 19-20 रूटों पर चलने वाली बसें हर रोज अमृतसर बस स्टैंड पर रात को रुकती थी। वहीं, इस घटना के बाद हिमाचल की बसें यहां रात को रुकना बंद हो गई हैं।
इस घटना के बाद हिमाचली बसों के स्टाफ सदस्यों के साथ ही साथ सवारियों में दहशत पाई जा रही है। हिमाचल रोडवेज ट्रांसपोर्ट कंपनी की तरफ से अमृतसर में काउंटर इंचार्ज जतिन संधू ने बताया कि पहले अमृतसर में 19-20 रूटों की बसें आया करती थी। 

जबकि शनिवार को अमृतसर बस स्टैंड पर हिमाचल प्रदेश की बसों पर आपत्तिजनक नारे लिखने के साथ-साथ बसों को नुकसान पहुंचाने के कारण सरकारी हिमाचली बसों की आमद में कटौती हुई है।

रविवार को हिमाचल से बस आठ-नौ के करीब ही बसें आईं। ज्यादातर हिमाचली बसें होशियार-ऊना तक ही आईं। संधू ने कहा कि पहले हर रोज अमृतसर में 19-20 बसें यहां आती थीं और नौ बसें अमृतसर में रात को रुकती थीं। 

आज सिर्फ आठ बसें ही अमृतसर आई हैं और रात को साढ़े आठ बजे आखिरी बस सवारियां लेकर रवाना हो गई। रविवार सारा दिन कुल मिलाकर 150 सवारियां ही हिमाचली बसों में गईं। इसमें से 40 सवारियां ही हिमाचल से संबंधित थीं। बाकी की सवारियां पंजाब के जिलों की हीं थी।
वहीं, काउंटर सेल के बारे में बात करते हुए संधू ने कहा कि इस घटना से पहले एक बस की टिकट काउंटर सेल दस हजार रुपये थी। रविवार को मात्र दो हजार रुपये ही टिकट की काउंटर सेल हुई। हालांकि उनका कहना था कि एक दिन में हालात सामान्य हो जाएंगे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर