बाबा बंदा सिंह बहादुर बस स्टैंड पर पुलिस ने चलाया स्पेशल चैकिंग अभियान

बाबा बंदा सिंह बहादुर बस स्टैंड पर पुलिस ने चलाया स्पेशल चैकिंग अभियान
-लंबे समय से पार्क किए वाहनों को पुलिस ने हिरासत में लिया
मोहाली। Vishal Sharma| मोहाली सिटी-1 पुलिस टीम ने स्पेशल चैकिंग अभियान चलाकर बस स्टैंड की चैकिंग की। इस दौरान फेज-6 मोहाली के बाबा बंदा सिंह बहादुर बस स्टैंड की चैकिंग की गई। डीएसपी सिटी-1 पृथ्वी सिंह चाहल व एसएचओ फेज-1 सुखवीर सिंह पुलिस टीम के साथ वीरवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे बस स्टैंड पहुंचे और चैकिंग अभियान शुरु किया। पुलिस ने यहां से कुछ संदिग्ध वाहन अपने कब्जे में लिए हैं जोकि लंबे समय से यहां पार्क किए हुए थे। नवनियुक्त एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस की अगुआई में पुलिस के सभी अधिकारी सड़कों पर उतरे और विशेष नाकाबंदी कर हर आने जाने वाले की गंभीरता से जांच की।
डीएसपी पृथ्वी सिंह चाहल ने बताया कि बस स्टैंड पर काफी समय से खड़े वाहनों की जांच की गई है । इन वाहनाें को वाहन एप्प के माध्यम से जांचा गया है। वहीं, बस में सफर करने वाले यात्रियों के सामान को चेक किया गया है। संदिग्ध लोगों का रिकार्ड तैयार किया गया है। बस स्टैंड के अंदर व बाहर खड़े ऑटो चालक व अन्य वाहनों की भी चैकिंग की गई है। डीएसपी सिटी-1 ने कहा कि वैसे तो समय-समय पर चैकिंग अभियान चलाया जाता है होटल -रेलवे स्टेशन व हर उस जगह की जांच की जाती है जो संदिग्ध हो। आज विशेष तौर पर बस स्टैंड की चैकिंग की गई है। यहां रात के समय एसएचओ को गश्त बढ़ाने के लिए कहा गया है। पीसीआर पार्टी की भी तैनाती कर दी गई है जोकि सुबह 4 बजे तक इस एरिया में गश्त करेंगी। उसके बाद दूसरी पीसीआर दोपहर 1 बजे तक तैनात होगी।