Police Commemoration Day: गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि, जानें 21 अक्टूबर को ही क्यों मनाते हैं यह दिवस

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। सोमवार को राष्ट्र के प्रति पुलिस कर्मियों के बलिदानों के लिए आभार व्यक्त करते हुए शाह ने कहा कि यह भारत को सुरक्षित रखने में पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों द्वारा किए गए असीम बलिदानों को सम्मान देने का अवसर है। अमित शाह ने सोशल मीडिया पर भी देश के शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मैं अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले उन शहीदों को नमन करता हूं जो अपने कर्तव्य का पालन करते हुए ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए।’’
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now