PM मोदी वाराणसी दौरा: पीएम ने कहा कि अब देश ‘वोकल फॉर लोकल’ के संस्कार को अपनाएगा और काशी का किरदार और भी निखरेगा। जानिए, प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में काशी में क्या-क्या कहा।

”’आपरेशन सिंदूर”” के बाद पहले बार काशी आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को ””वोकल फार लोकल”” का संदेश दिया। पीएम ने आधुनिक ड्रोन और रक्षा उपकरणों के निर्माण और कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया है।
कहा कि आपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने हमारे स्वदेशी हथियारों की क्षमता देखी। वायु रक्षा प्रणालियों, मिसाइलों और ड्रोनों ने ””आत्मनिर्भर भारत”” की ताकत साबित की, खासकर ब्रह्मोस मिसाइलों ने। इन मिसाइलों का निर्माण लखनऊ में किया जाएगा।
कई प्रमुख रक्षा कंपनियां यूपी डिफेंस कारिडोर में अपने विनिर्माण संयंत्र स्थापित कर रही हैं। स्वदेशी के मंत्र को बनारस समेत देश की कई संस्थानों ने आत्मसात भी किया है, इसमें बनारस ””अग्रदूत”” बनकर उभरा है।
काशी का किरदार और निखरेगा जबकि समूचा देश वोकल फार लोकल के संस्कार को आत्मसात करने के लिए बढ़ेगा। ””वोकल फार लोकल”” के मंत्र से बौद्धिक संपदा, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्रों में भी बड़े सुधार किए जा रहे हैं।