PM मोदी ने भूटान के चौथे राजा से की मुलाकात, पड़ोसी देश के साथ और मजबूत हुई दोस्ती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान की राजकीय यात्रा भारत-भूटान रिश्तों में एक नया मील का पत्थर साबित हुई है। इस दौरान उन्होंने भूटान के चौथे राजा द्रुक ग्याल्पो जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात की। यह यात्रा भूटान के चौथे राजा (जिन्हें प्यार से K4 कहा जाता है) के 70वें जन्मदिन के जश्न के साथ जुड़ी थी। पीएम मोदी को गर्मजोशी भरा स्वागत मिला और सांस्कृतिक उत्सवों ने दोनों देशों की गहरी दोस्ती को और मजबूत किया।
राजधानी थिंपू में पीएम मोदी ने भूटान के मौजूदा राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक के साथ विस्तृत चर्चा की। दोनों पक्षों ने ऊर्जा, क्षमता निर्माण, कनेक्टिविटी, रक्षा और तकनीक जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत भूटान के विकास सफर में हमेशा साथ खड़ा है और हमें अपने पड़ोसी व करीबी दोस्त के तौर पर इस साझेदारी पर गर्व है। इस दौरान क्षेत्रीय व वैश्विक चुनौतियों पर भी बात हुई और स्थिरता व सहयोग के साझा विजन को दोहराया गया।
