PM मोदी ने कर्तव्य भवन का किया उद्घाटन, गृह-विदेश सहित यह मंत्रालय हो रहे शिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
कर्तव्य भवन को दिल्ली भर में फैले विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को एक साथ लाकर दक्षता, नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय/विभाग और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) के कार्यालय होंगे।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now