PM Modi और मिस्र के राष्‍ट्रपति के बीच हुई चर्चा, हमास-इजरायल की जंग पर जताई चिंता

0

इजरायल हमास के बीच जारी जंग (Hamas attack on Israel) को लेकर मिस्र (Egypt) के राष्‍ट्रपति अब्‍देल फतह अल-सिसी ने पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से चर्चा की है. उन्‍होंने युद्ध और उसके परिणामों पर चिंता जताई. मिस्र के राष्ट्रपति पद के प्रवक्ता ने फेसबुक पर बताया है कि दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा में लोगों की सुरक्षा पर फोकस रहा. प्रवक्‍ता ने बताया कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है. उन्होंने गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य अभियानों के अपडेट और नागरिक जीवन पर इसके विनाशकारी प्रभावों के लिए जारी वृद्धि के खतरे पर विचारों का आदान-प्रदान किया. यह पूरे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरा है.’

मिस्र के राष्‍ट्रपति ने चिंता जताते हुए कहा कि इस जंग के कारण यहां के मानवीय हालात बिगड़ जाएंगे; युद्ध रोकने के लिए तत्‍काल कदम उठाए जाने चाहिए. राष्‍ट्रपति अब्‍देल फतह अल-सिसी ने कहा कि संघर्ष विराम तुरंत हो ताकि मानवीय जीवन बच सके. वहीं मानवीय सहायता तुरंत पहुंचाई जानी चाहिए; प्रभावित इलाके में इसकी सख्‍त जरूरत है. प्रवक्‍ता ने कहा कि दोनों नेता मिस्र और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों और बेहतरीन रणनीतिक साझेदारी पर संतुष्‍ट रहे और उन्‍होंने आपसी सहयोग को और अधिक मजबूत करने की दिशा में अपने दृढ़ संकल्‍प को दोहराया.

हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने लिया पूरे सफाए का प्रणइज़रायल ने पैदल सेना और बख्तरबंद वाहनों के साथ गाजा में अपने जमीनी अभियान का विस्तार किया है, जिसमें हमास सुरंगों पर बमबारी सहित हवा और समुद्र से बड़े पैमाने पर हमले शामिल हैं. बमबारी ने गाजा में अधिकांश संचार व्यवस्था को भी ठप्प कर दिया और घिरे हुए इलाके के 23 लाख लोगों को दुनिया से अलग-थलग कर दिया है. इजरायल की सेना ने कहा कि वह क्षेत्र में जमीनी अभियान ‘व्यापक’ कर रही है. सेना की यह घोषणा इस बात का संकेत देती है कि वह गाजा पर संपूर्ण आक्रमण के नजदीक पहुंच रही है. उसने गाजा में हमास आतंकियों का पूरी तरह से सफाया करने का प्रण लिया है. इजरायल के हवाई हमलों के कारण हुए विस्फोट से गाजा सिटी के आसमान में लगतार चमक दिखाई देती रही. फिलिस्तीन के टेलीकॉम प्रदाता ‘पालटेल’ ने कहा कि बमबारी के कारण इंटरनेट, सेल्युलर और लैंडलाइन सेवाएं ‘पूर्ण रूप से बाधित’ हो गईं हैं.

 

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर