PM मोदी के स्वागत में दुबई में उमड़ा जनसैलाब, तिरंगे के साथ लगे भारत माता की जय के नारे Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड क्लाइमेट ऐक्शन समिट (विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन) ‘COP-28’ में भाग लेंगे. गुरुवार को इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए वह दुबई (PM Modi in Dubai) पहुंच गए. उनके स्वागत में यहां दुबई में जनसैलाब उमड़ पड़ा. पीएम मोदी के स्वागत के दौरान भारतीय प्रवासियों के सदस्यों ने ‘सारे जहां से अच्छा’ गाया, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए. PM मोदी ने X पर पोस्ट किया ‘COP-28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई पहुंच गया हूं. शिखर सम्मेलन की कार्यवाही की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जिसका उद्देश्य एक बेहतर ग्रह बनाना है’
दुबई रवाना होने से पहले मोदी ने कहा कि जब क्लाइमेट ऐक्शन की बात आती है, तो भारत ने जो कहा है वह करके दिखाया है. G20 की हमारी अध्यक्षता के दौरान क्लाइमेट हमारी प्राथमिकता में सबसे ऊपर था. प्रधानमंत्री तीन अन्य हाई लेवल कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे. भारत को क्लाइमेट फंडिंग पर सहमति बनने की उम्मीद है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at Dubai airport. He will be attending the World Climate Action Summit of the COP-28 on 1 December. pic.twitter.com/fLNRCx3TNa
— ANI (@ANI) November 30, 2023
गौरतलब है कि मोदी जलवायु पर संयुक्त राष्ट्र के ‘कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज’ के दौरान शुक्रवार को विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसे सीओपी-28 के नाम से जाना जाता है. ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और जलवायु परिवर्तन से प्रभावी ढंग से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए कई विश्व नेता जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं. विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन सीओपी 28 का उच्च स्तरीय खंड है.
#WATCH | Dubai, UAE: Members of the Indian diaspora sing 'Saare Jahan Se Achha', raise slogans of 'Bharat Mata Ki Jai' and 'Vande Mataram' ahead of PM Modi's visit to Dubai for 28th Conference of the Parties (COP28) at the UN Climate Change Conference (UNCC)
(Visuals from the… pic.twitter.com/qxxfkLSV6a
— ANI (@ANI) November 30, 2023