अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर पौधारोपण और विशेष कैंप का आयोजन, समाजसेवी मुकेश गांधी एवं पार्षद टोनी राणा की उपस्थिति में”

अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के उपलक्ष्य में लोकहित सेवा समिति द्वारा डेराबस्सी अस्पताल तथा सिल्वरसिटी थीम रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से मुख्यतिथि समाजसेवी मुकेश गाँधी तथा पार्षद टोनी राणा द्वारा अर्जुन छाल का पौधारोपण करवाकर अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया. इसके अलावा सिल्वरसिटी थीम सोसायटी के क्लब हाउस में आयुष्मान कार्ड,आभा कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनाने का विशेष कैंप आयोजित किया गया. समिति की प्रवक्ता डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा ने बताया है कि कैंप में शुरुआत से ही भीड़ बढ़ती रही. डेराबस्सी नगर परिषद् के पार्षद टोनी राणा ने कैंप का उद्धघाटन किया, समाजसेवी मुकेश गाँधी मुख्यातिथि रहे,जबकि पूर्व पार्षद शिव टोनी, समाजसेवक निर्मल सिंह निम्मा, एसोसिएशन प्रधान राकेश मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य वासुमति शर्मा, संजीव गर्ग विशेष अतिथि रहे. कैंप के दौरान 165 महिलाओं एवं पुरुषों ने पहुंचकर आयुष्मान कार्ड,आभा कार्ड, ई – श्रम कार्ड एवं वोटर कार्ड बनवाने में सफलता प्राप्त की . इनमें 36 जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड, 97 आयुष्मान भारत आभा कार्ड तथा 2 ई – श्रम कार्ड तथा 30 वोटर कार्ड बनाये जाना शामिल है . कैंप को कामयाब बनाने हेतु सतीश भारद्वाज, कैलाश मित्तल, बलवीर राजपूत, मीनाक्षी शर्मा, हरप्रीत कौर सैनी , सतबीर सिंह वालिया, विनायक शर्मा, हरमीत सिंह चांदला, वासुमति शर्मा, मुकेश गाँधी, टोनी राणा, निर्मल सिंह, शिव टोनी, सूरज, हर्ष नागरा तथा सुखवीर सिंह मौजूद रहे.