Petrol Diesel Price: देशभर में 2 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, लोकसभा चुनाव से पहले सरकार का फैसला

लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने लोगों को हल्की राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपए प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है. यह कटौती 15 मार्च 2024 की सुबह 6 बजे से लागू होगी. इस कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कमी आएगी. इसका मतलब है कि अब पेट्रोल और डीजल के लिए पहले से दो रुपए कम खर्च करने होंगे.
https://twitter.com/PetroleumMin/status/1768302596626718888?t=49qzLkgDJA7k7hQ4IKkI-w&s=19
असल में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम 2 रुपये कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है.
क्या बोले हरदीप सिंह पुरी?
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह भी लिखा कि जब विश्व मुश्किल दौर से गुज़र रहा था – विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई और हमारे आसपास के कई देशों में तो पेट्रोल मिलना ही बंद हो गया तब भी, 1973 के बाद आए पचास साल के सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद, मोदी जी के दूरदर्शी और सहज नेतृत्व के कारण मोदी के परिवार पर आंच नहीं आयी. भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बजाय पिछले ढाई वर्षों में 4.65 प्रतिशत कम हुए!
अन्य देशों की तुलना में भारत में पेट्रोल के दाम
14 मार्च 2024 को रुपये के आधार पर भारत में पेट्रोल औसतन ₹94 प्रति लीटर है. इटली में ₹168.01- यानी 79% अधिक; फ्रांस में ₹166.87 यानी 78% अधिक; जर्मनी में ₹159.57 यानी 70% अधिक और स्पेन में ₹145.13 यानी 54% अधिक है.