पीएम नरेंद्र मोदी ने Maruti Suzuki e-Vitara को गुजरात प्लांट से दिखाई हरी झंडी, जापान समेत 100 देशों में निर्यात

0

 इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने अपनी ई-विटारा के जरिये शानदार एंट्री मारी है। जी हां, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी प्लांट में कंपनी के पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को फ्लैग ऑफ किया। सबसे खास बात यह है कि भारत में बनी ई-विटारा को जापान समेत 100 से ज्यादा देशों में भेजा जाएगा। पीएम मोदी ने सुजुकी, तोशिबा और डेंसो के लिथियम-आयन बैटरी बनाने के कारखाने का भी शुभारंभ किया। यह प्लांट हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बैटरी बनाएगा। सुजुकी अगले 5-6 वर्षों में भारत में 70,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी और कंपनी के लिए बड़ी बात है।

गुजरात के हंसलपुर में बड़े कार्यक्रम में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने भारत से जुड़ी अपनी योजनाओं के बारे में बताया और इसके केंद्र में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा रही। इस मौके पर सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के प्रेजिडेंट तोशीहिरो सुजुकी ने कहा कि उनकी कंपनी भारत में अपने काम को और बढ़ाएगी और इसके लिए अगले 5-7 वर्षों में 70,000 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे।

तोशीहिरो सुजुकी का कहना है कि सुजुकी ने 40 वर्षों से भी ज्यादा समय से भारत की परिवहन यात्रा में गर्व से भागीदारी की है। हम भारत के सस्टेनेबल ग्रीन मोबिलिटी विजन का समर्थन करने और विकसित भारत में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सुजुकी ग्रुप ने पहले ही भारत में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश कर दिया है और इससे 11 लाख से ज्यादा लोगों को सीधे तौर पर नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि हमने ई-विटारा के प्रोडक्शन के लिए इस प्लांट को चुना है और इसे इस मॉडल के लिए एक ग्लोबल प्रोडक्शन हब के रूप में विकसित किया गया है।

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया की कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी) ने ई-विटारा को बनाया है। ई-विटारा को पिपावाव पोर्ट से यूरोप भेजा जाएगा। यूरोप में इसे ब्रिटेन, जर्मनी, नॉर्वे, फ्रांस, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, हंगरी, आइसलैंड, इटली, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम जैसे देशों में भेजा जाएगा। सुजुकी ने कहा कि गुजरात का यह प्लांट बहुत जल्द दुनिया का सबसे बड़ा मोटर वाहन बनाने वाला केंद्र बन जाएगा। इसकी क्षमता 10 लाख गाड़ियां बनाने की होगी। यह भारत और दुनिया भर के ग्राहकों के लिए गाड़ियां बनाएगा।

तोशीहिरो सुजुकी ने आगे कहा कि कंपनी की दूसरी बड़ी उपलब्धि यह है कि उन्होंने भारत में पहली लिथियम-आयन बैटरी बनाना शुरू कर दिया है। इस बैटरी में इलेक्ट्रोड भी भारत में ही बने हैं। यह बैटरी हाइब्रिड गाड़ियों में इस्तेमाल होगी। यह बैटरी तोशिबा डेंसो सुजुकी के कारखाने में बन रही है। केवल कच्चा माल और कुछ सेमीकंडक्टर कलपुर्जे जापान से आते हैं। यह आत्मनिर्भर भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। कंपनी पर्यावरण को बचाने के लिए अलग-अलग तरह के ईंधन का इस्तेमाल करेंगे, जैसे कि इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड, एथनॉल और बायोगैस। (सोर्स- पीटीआई)

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *