Pawan Singh के घर में कब गूंजेगी किलकारी? ‘पावर स्टार’ ने किया चौंकाने वाला खुलासा
‘पावर स्टार’ पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री की जान हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। उनकी कोई भी फिल्म हो या सॉन्ग आते ही हिट हो जाती हैं। पवन सिंह के सॉन्ग तो ऐसे वायरल होते हैं कि हर किसी की जुबान पर चढ़ जाते हैं। वहीं वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाए रहते हैं। कभी उनका नाम अक्षरा सिंह के साथ जोड़ा जाता है तो कभी किसी और के साथ। हालांकि वो शादीशुदा हैं, अब उनके फैंस को गुड न्यूज का इंतजार है कि उनके घर कब किलकारी गूंजने वाली है। इस बात पर खुद पवन सिंह ने अब खुलासा कर दिया है कि वो कब पापा बनेंगे?
शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने कई खुलासे किए हैं। उसमें से एक है उनके पापा बनने की कहानी। पवन सिंह से पूछा गया कि आप पापा कब बनने वाले हैं। लोगों को भी इस गुड न्यूज का इंतजार है। इस पर पवन सिंह कुछ सेकेंड रुकते हुए जवाब देते हैं कि इस न्यूज का तो उनकी अम्मा को भी इंतजार है। वो कई बार इस बारे में पूछती हैं और रो पड़ती हैं। फिर वो कहते हैं कि बहुत जल्द वो भी चाचा बनेंगे और इस बारे में खुद अपने फैंस को बताएंगे।
पवन सिंह ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि कैसे छोटी उम्र में वो अपने पिता के साथ स्टेज शो करने जाते थे और पूरी रात वहीं रहते थे। पवन ने उन दिनों को याद करते हुए बताया कि उनके पिता स्टेज शो करते थे, जिसके लिए वो भी जाते थे, आधी रात को उनका नंबर गाना गाने का आता था तो चाचा यानी पिता मुंह पर पानी लगाकर उन्हें जगाते थे और फिर वो अपनी परफॉर्मेंस देते थे। आज वो अपनी मेहनत के दम पर ही भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार बने हैं।