Patna News: पटना के स्कूल में मिला 4 साल के मासूम का शव, गुस्साए परिजनों ने सड़क पर किया तोड़फोड़

0

 

बिहार की राजधानी पटना में एक स्कूल में मासूम बच्चे का शव मिलने के बाद से खूब विवाद देखने को मिल रहा है। दरअसल मामला दीघा इलाके का है। यहां टीनी टॉट नाम के निजी स्कूल में एक 4 साल के बच्चे का शव मिला। यह शव कमरे में गटर के अंदर से बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह बच्चा स्कूल में पढ़ने गया था। लेकिन छुट्टी के बाद बच्चा स्कूल से वापस नहीं आया। इसके बाद परिजनों ने बच्चे की खोजबीन शुरू की। परिजन बच्चे की तलाश में स्कूल गए। जब स्कूल में पूछताछ की गई तो स्कूल प्रबंधन ने बच्चे के स्कूल से घर जाने की बात कही।

परिजन फिर भी नहीं मानें और बच्चे की तलाश करने के लिए स्कूल की खाक छानने लगे। बताया जा रहा है कि बच्चे की तलाश में परिजनों ने स्कूल परिसर में एक कमरे के गटर को खोला तो सभी दंग रह गए। गटर के अंदर मासूम बच्चे का शव पड़ा था। इसके बाद स्कूल में बवाल मच गया। परिजनों ने स्कूल में खूब हंगामा किया। इसके बाद घटना की सूचना आनन-फानन में दीघा थाना की पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया और बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

https://x.com/AHindinews/status/1791326783239082241

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच में पुलिस जुट चुकी है। इधर आंक्रोशित स्थानीय लोगों और परिजनों ने खूब हंगामा किया। सड़क पर जाम लगा दिया गया और आगजनी की गई। साथ ही स्कूल के एक हिस्से को भी स्थानीय लोगों और परिजनों ने आग के हवाले कर दिया। हालांकि आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और स्कूल की इमारत में लगी आग पर काबू पाया। फिलहाल प्रशासन और पुलिस ने लोगों और परिजनों को समझा बुझाकर सड़क से हटा दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *