Patna News: लॉ के छात्र का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, परिजन बोले- दोस्त हैं कातिल

crime concept by police line tape with blurred forensic law enforcement background in cinematic tone and copy space
पटना: राजधानी पटना के दानापुर में रूपसपुर पुलिस ने आरओबी के नीचे खटाल के पास हत्या कर फेंकी गई लॉ के छात्र का शव बरामद किया। मृतक के पॉकेट से मिले पर्स से उसकी पहचान नौबतपुर थाना के अभरनचक निवासी सूर्यकांत शर्मा के 23 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ टनटन के रूप में की गई। मृतक के दोनों हाथ टूटा हुआ था। शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान थे। सूचना पाकर पहुंचे परिजन ने हत्या कर शव फेंकने की बात कही।
रूपसपुर पुलिस को खबर मिली कि आरओबी के नीचे एक युवक का शव संदिग्धावस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तलाशी लिया तो उसके जेब से पर्स मिला। पर्स में रखे आधार कार्ड से युवक की पहचान हुई। इस बीच राहगीर ने शव की तस्वीर खींचकर फेसबुक और सोशल मीडिया में डाल दिया। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर देख पहुंचे परिजन सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने पर परिजन देखकर आनन फानन में रूपसपुर थाना पहुंचे और शव की पहचान की।
मृतक के चाचा प्रमोद शर्मा, मामा कमलेश कुमार, संतोष कुमार ने बताया कि टनटन लॉ की पढ़ाई करता था। शुक्रवार को रात साढ़े नौ बजे के आसपास अमरजीत खाना खाकर कमरे में सोने चला गया था। दरभंगा की रहने वाली उसकी बहन रात एक बजे घर पर फोन करके बताया कि अमरजीत का दोस्त उसके मोबाइल पर मैसेज किया है कि वह घर पर नहीं है। उसके साथ कुछ घटना होने की सूचना है। परिजन ने उसके कमरे में जाकर देखा तो अमरजीत नहीं था। उसके बाद परिजन पूरी रात खोजबीन करते हुए नौबतपुर थाने में पहुंच अमरजीत के घर से अचानक लापता होने की सनहा दर्ज कराया।
उन्होंने बताया कि अमरजीत को दोस्त ने फोन कर बुलाया तो वह रात में ही घर की दीवार फांदकर चला गया। सुबह उसकी मौत होने व रूपसपुर आरओबी के नीचे से शव मिलने की खबर मिली। परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक का एक हाथ टूटा हुआ है व शरीर पर जख्म के निशान है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज की जांच की जा रही है।