पठानकोट पुलिस की बड़ी सफलता, 5 हथियार तस्कर गिरफ्तार, 4 पिस्तौल और एक 12 बोर राइफल बरामद

पंजाब पुलिस की ओर से आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम के तहत पठानकोट पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया जो लंबे समय से हथियारों की तस्करी कर रहा था.
पठानकोट पुलिस ने 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 4 पिस्तौल, एक 12 बोर राइफल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे कौन सी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. इसके साथ ही पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों का भी पता लगा रही है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि पठानकोट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दूसरे राज्यों से हथियारों की तस्करी कर पंजाब में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते थे. साथ ही ये लोगों को हथियार भी सप्लाई करते थे. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी से भविष्य में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बड़े नेटवर्क पर रोक लगा दी गई है.