आसमान में विमान का दरवाजा खोलने लगा यात्री ! फ्लाइट अटेंडेंट से की हाथापाई, यात्रियों में मची अफरातफरी

अमेरिका में एक घरेलू विमान में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक यात्री ने उड़ान के दौरान न सिर्फ चालक दल के सदस्य से झगड़ा किया बल्कि आपातकालीन दरवाजा खोलने की भी कोशिश की। इस खतरनाक हरकत की वजह से पायलट को विमान की दिशा बदलकर आपात स्थिति में उसे उतरवाना पड़ा। घटना स्काइवेस्ट एयरलाइन की उड़ान संख्या 3612 में हुई, जो नेब्रास्का के ओमाहा से डेट्रायट जा रही थी। विमान बृहस्पतिवार शाम करीब 5:30 बजे ओमाहा से रवाना हुआ था। कुछ देर बाद ही विमान में बैठे एक 23 साल के युवक ने हंगामा शुरू कर दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, युवक ने फ्लाइट अटेंडेंट से अचानक झगड़ा शुरू कर दिया। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसी दौरान उसने आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश भी की। पायलट ने तुरंत **पूर्वी आयोवा के सिडार रैपिड्स एयरपोर्ट टावर से संपर्क कर आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी। पायलट की एटीसी से बातचीत रिकॉर्ड में साफ सुना गया ‘‘वह अभी फ्लाइट अटेंडेंट से लड़ रहा है और दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा है।’’ अगर दरवाजा हवा में खुल जाता तो विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल की जान को बड़ा खतरा हो सकता था। लेकिन पायलट और चालक दल ने स्थिति को संभालते हुए विमान को सुरक्षित सिडार रैपिड्स एयरपोर्ट पर उतार दिया।