Paris Fashion Week 2024: आलिया भट्ट ने रैंप पर किया जलवा जलाल, Paris Fashion Week के डेब्यू से वायरल हुआ हसीना का वीडियो!

0

आलिया भट्ट अपनी सफलता के नए अध्याय लगातार लिख रही हैं और अब उन्होने पेरिस में इस साल के समारोह में अपनी ग्रैंड एंट्री करके धमाका कर दिया है।

ये पेरिस फैशन वीक में आलिया भट्ट का डेब्यू था और जैसे ही हसीना ने रैंप पर जलवा बिखेरा लोग उनकी सुंदरता के दीवाने हो रहे हैं। आलिया भट्ट ने सोमवार को पैलेस गार्नियर में पेरिस फैशन वीक वूमेन रेडी-टू-वियर स्प्रिंग-समर 2025 कलेक्शन के हिस्से के रूप में लोरियल पेरिस शो “वॉक योर वर्थ” की क्रिएशन को सामने रखा है और इसके बाद से अभिनेत्री का वीडियो वायरल हो रहा है।

आलिया ने गौरव गुप्ता की अलमारियों से सिल्वर मेटल कोर्सेट पहना था। जिस तरह से वो वॉक कर रही थीं कोई नहीं कहेगा कि वो पहली बार पेरिस फैशन वीक का हिस्सा बनीं हैं। क्या बोले लोग इस वीडियो के सामने आते ही लोग आलिया भट्ट के लुक्स और उनकी ड्रेस की तारीफ कर रहे हैं। किसी का कहना है कि वो शानदार लग रही हैं तो किसी ने उनके लुक्स को कातिलाना बताया है। किसी का कहना है कि वो बेहद कॉफिडेंट नजर आ रही हैं तो कोई कह रहा है कि आलिया बेहद खुश हैँ। राहा की मम्मी ने डेब्यू में ही ऐसा धमाका किया है कि लोग उनकी बात किए बिना रह नहीं पा रहे हैं।

वर्कफ्रंट पर आलिया भट्ट लगातार काम कर रही हैँ। वो वासन बाला की फिल्म जिगरा में वेदांग रैना के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर पोस्टर्स सामने आ चुके हैं और वो काफी कमाल के हैं। उनके पास संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर भी है, जिसमें वह पति रणबीर कपूर और राज़ी के सह-कलाकार विक्की कौशल के साथ सह-कलाकार होंगी। ये फिल्म दमदार होने वाली है जो कि साल 2026 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। आप देखिए ये वीडियो जो कि वायरल हो रहा है..

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *